क्या लोगों की चिताओं पर बनेगा बस्ती जोधेवाल का पुल!

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 03:54 PM (IST)

लुधियाना(सुरिन्द्र): लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना देने के बाद एन.एच.ए.आई. द्वारा लंबे समय से लटके आ रहे बस्ती जोधेवाल पुल को शुरू तो करवा दिया गया है लेकिन लोगों की सुरक्षा के लिए न तो रोड सेफ्टी का ध्यान रखा जा रहा है और न ही सर्विस लेन बनाई जा रही है। जिसके कारण आए दिन लोग हादसों में अपनी जान गंवा रहे है।

गत बुधवार देर रात भी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक काल का ग्रास बन गया। आए दिनों होने वाले हादसों में तंग आए लोग भी कहने लगे है कि क्या बस्ती जोधेवाल का पुल लोगों की चिताओं पर बनेगा? ताजा मामले में राजविन्द्र सिंह नामक युवक की मौत हुई है, जिसे मोटरसाइकिल पर जाते समय बस्ती जोधेवाल चौंक के पास एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसा इतना वीभ्तस था कि टक्कर मारने वाले वाहन के टायर मृतक के सिर और शरीर के ऊपर से गुजर गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना दरेसी की पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी बस्ती जोधेवाल क्षेत्र व आसपास हुए हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हंै। कई लोगों की कीमती जान जाने के बाद भी नैश्नल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल साबित हो रहे हैं।

 बस्ती जोधेवाल क्षेत्र में बीते दिनों में हुए हादसे
10 मई-
मृतक अरविन्द्र भूषण
30 जून- मृतक कमलजीत कौर
10 जुलाई- मृतक राजविन्द्र सिंह
 

Vatika