क्या सिद्धू का गुस्सा पाकिस्तान पर निकाल रहे हैं कैप्टन?

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 06:46 PM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत): पाकिस्तान स्थित एतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के रास्ते खुलवाने का श्रेय लेने की होड़ कई सियासी चेहरों में दिखी, लेकिन पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इसमें बाजी मार गए। 

करतारपुर साहिब के लिए भारत की तरफ से रखे गए नींव पत्थर के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह जिस तरह से पाकिस्तानी आर्मी चीफ के खिलाफ बोले, उससे साफ संकेत मिल रहा था कि इस मामले में सिद्धू को मिल रहा श्रेय उनसे बर्दाशत नहीं हो रहा। 

ध्यान देने वाली बात ये भी है कि सिद्धू के काम से पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं। शायद यही वजह है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सिद्धू को स्टार प्रचारक बनाकर भेजा गया और इस दौरान सिद्धू की रैलियों में खासी भीड़ भी देखने को मिली। ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या सिद्धू को मिले श्रेय और पार्टी में बढ़ रहे उनके कद से फोकस हटाने के लिए कैप्टन पाकिस्तान पर निशाना साध रहे हैं?  

Vatika