नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच में खलने लगी अधिकारियों की कमी, जानें कारण

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 03:26 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में जो नगर निगम अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है, उससे बिल्डिंग ब्रांच में एक और ए.टी.पी. व इंस्पेक्टर की कमी हो गई है। यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच में लंबे समय से एक भी रेगुलर ए.टी.पी. न होने की वजह से हेड ड्राफ़्टमेन या इंस्पेक्टर को चार्ज देकर काम चलाया जा रहा है जिसके मद्देनजर लोकल बॉडीज विभाग द्वारा हाल ही में लुधियाना के लिए 4 रेगुलर ए.टी.पी. की पोस्टिंग की गई थी।

 इनमें से तीन ए.टी.पी. को कमिश्नर शेना अग्रवाल दुआरा जोन ए, डी, सी का चार्ज दे दिया गया था, लेकिन एक ए.टी.पी. हरकिरण ने ज्वाइन नहीं किया और अब उसकी ट्रांसफर रद्द कर दी गई है। इसी तरह जिस ए.टी.पी. को जोन सी का चार्ज दिया गया था, उसने लंबी छुट्टी के लिए अप्लाई कर दिया है। उधर, सरकार द्वारा लुधियाना के 8 बिल्डिंग इंस्पेक्टर की ट्रांसफर करने के मुकाबले 4 की नियुक्ति की गई थी। जिनको कमिश्नर द्वारा एक-एक जोन में भेज दिया गया था, लेकिन उनमें से एक इंस्पेक्टर की ट्रांसफर भी रद्द हो गई है। 

बिल्डिंग ब्रांच में इंस्पेक्टरों की काफी कमी हो गई है, जिसका असर महानगर में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने के तौर पर देखने को मिल रहा है। इसी तरह अवैध बिल्डिंगों व कालोनियों से जुर्माना वसूलने का काम भी प्रभावित हो रहा है। 

Content Writer

Subhash Kapoor