सैंट्रल जेल में बने दोस्त, जमानत पर आकर करने लगे शराब तस्करी

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 03:56 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): सैंट्रल जेल में सजा काटते समय बने दोस्त बाहर आकर शराब की तस्करी करने लगे, जिन्हें थाना शिमलापुरी की पुलिस ने 45 पेटियां अवैध शराब सहित गिरफ्तार करके एक्साइज एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी आई.पी.एस. रवि कुमार के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरजंट सिंह (30) निवासी समराला और जगदीप सिंह (32) निवासी दुगरी के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें मंगलवार को अरोड़ा पैलेस के पास से तब गिरफ्तार किया, जब वे अपनी कार में अवैध शराब ला रहे थे। जांच अधिकारी ए.एस.आई. रणजीत सिंह के अनुसार गुरजंट मार्च और जगदीप अप्रैल माह में जमानत पर बाहर आया है। इसके बाद चंडीगढ़ से शराब लाकर बेचने लगे। आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है।


घर में बेच रहा था शराब, 49 पेटियां बरामद
मुंडियां कलां में घर में बेखौफ होकर अवैध शराब बेच रहे एक तस्कर को एंटी नार्कोटिक सैल की पुलिस ने 49 पेटियां अवैध शराब सहित गिरफ्तार करके थाना जमालपुर में एक्साइज एक्ट अधीन केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी जसपाल सिंह के अनुसार पकड़े गए तस्कर की पहचान कर्मजीत सिंह (45) के रूप में हुई है। उक्त आरोपी पहले शराब का अहाता चलाता था, जोकि 2 महीने से घर में ही अवैध शराब बेच रहा था।

Vatika