Lok Sabha Election 2019: भाजपा की स्थिति ‘बिना दूल्हे वाली बारात’ जैसी

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 12:15 PM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत): 19 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनावों में एक महीने से भी कम समय रहने के बावजूद अकाली दल और भाजपा की ओर से अभी तक अपने-अपने हिस्से की सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए जा सके जिसके चलते पंजाब के प्रमुख 5 लोकसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के बिना ही अकाली-भाजपा नेताओं की ओर से लोगों की कचहरी में वादे व दावे किए जा रहे हैं। इसके चलते अकाली दल की ओर से बङ्क्षठडा और फिरोजपुर की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाना है। दूसरी ओर भाजपा ने अभी तक अपने हिस्से की गुरदासपुर व होशियारपुर सीट पर उम्मीदवारों का नाम घोषित नहीं किया, मगर चुनाव कार्यालय खोल कर प्रचार जरूर शुरू कर दिया है। इस कारण भाजपा पर ‘बिना दूल्हे वाली बारात’ वाली कहावत सिद्ध हो रही है। 


गुरदासपुर से सन्नी देओल के चुनाव लडऩे की चर्चा 
पिछले दिनों गुरदासपुर में चुनाव लडऩे संबंधी स्वर्ण सलारिया, खन्ना परिवार के किसी सदस्य के अलावा फिल्मी सितारे सन्नी देओल के नाम की काफी चर्चा थी। इसके बाद यह चर्चा फिर से स्वर्ण सलारिया और खन्ना परिवार तक सीमित हो चुकी थी, मगर 2 दिन पहले सन्नी देओल और भाजपा प्रधान अमित शाह की एक बैठक की वायरल हुई तस्वीर के बाद सन्नी देओल को गुरदासपुर से चुनाव मैदान में उतारने की चर्चा शुरू हो गई है।  सूत्रों के अनुसार भाजपा के बहुत से नेता सन्नी देओल को गुरदासपुर से चुनाव लड़ाने के इ‘छुक हैं क्योंकि यहां पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ चुनाव मैदान में हैं जो उप चुनाव के दौरान करीब 2 लाख वोटों के अंतर से जीते थे।


भाजपा वाले क्षेत्रों में अकाली दल की रणनीति
उम्मीदवारों के नाम न घोषित करने के बावजूद शिअद ने भाजपा के उम्मीदवारों वाले क्षेत्रों संबंधी रणनीति बना ली है। इस संबंध में अकाली दल के सीनियर नेता गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने कहा कि भाजपा ने चाहे उम्मीदवार घोषित नहीं किए लेकिन अकाली दल ने इस संबंधी तैयारी पूरी कर ली है। 


जल्द होगी गुरदासपुर व होशियारपुर सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा 
पंजाब भाजपा के प्रधान श्वेत मलिक ने कहा कि टिकटों संबंधी पूरा फैसला पार्टी की कोर कमेटी व हाईकमान ने करना है। बहुत जल्द गुरदासपुर व होशियारपुर के उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे और प्रत्येक उम्मीदवार जीत प्राप्त करने की समर्था वाला होगा। 

Vatika