लोकसभा चुनाव: अवैध कालोनियों को लेकर ग्लाडा का सख्त रुख, दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 12:00 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): लोकसभा चुनावों के लिए कोड लागू होने के बाद ग्लाडा ने अवैध रूप से बन रही कालोनियों के मालिकों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। बता दें कि ग्लाडा लुधियाना की ओर से जो नजायज कालोनियां काटने के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मुहिम शुरू की गई है। वह कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही जिसके तहत शुक्रवार को 7 केस दर्ज किए गए है। यह केस डेहलों, खानपुर, नंदपुर, कक्का गांव में कालोनियां काटने को लेकर दर्ज किए गए हैं। यह केस पुलिस स्टेशन डेहलों, पुलिस स्टेशन साहनेवाला, पुलिस स्टेशन मेहरबान में दर्ज किए गए हैं। इन केसों में ग्लाडा ने शिकायत दी है कि बिना मंजूरी के कालोनियां काटी गई है जिस कारण नियमों का उल्लंघन हुआ है और रेवेन्यू का नुकसान हुआ है इसलिए ग्लाडा ने कालोनियों काटने वालों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाया गया है।  इससे अवैध रूप से बन रही कालोनियां बनाने वालों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि आने वाले दिनों में भी इस तरह के अन्य मामलों में एक्शन होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

बता दें कि कल इससे सहले वीरवार ग्लाडा की ओर से 12 कालोनियों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था। ग्लाडा द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध कालोनी बनाने के आरोप में दर्ज करवाए गए कुछ केसों में मालिकों को नामजद किया गया है लेकिन ज्यादातर मामलों में अज्ञात लोगों का जिक्र करने पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि ग्लाडा द्वारा अवैध कालोनी बनाने वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए बाकायदा मिल्कियत को लेकर रैवेन्यू रिकार्ड साथ भेजा जाता है जिन लोगों को नामजद न करने के लिए सियासी दबाव या सिफारिश की चर्चा हो रही है। इसके अलावा ग्लाडा की कार्रवाई में अवैध कालोनियां बनाने के अलावा उन लोगों के खिलाफ भी शिकंजा कसा गया है जिन्होंने कॉलोनी बनाने के लिए ग्लाडा से मंजूरी तो ली थी लेकिन बकाया फीस जमा नही करवाई। इन कालोनियाें के लाइसैंस रद्द करके उनके मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila