गिल चौक, समराला चौक के बाद ढंडारी फ्लाई ओवर पर भी मंडराने लगा खतरा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 11:26 AM (IST)

लुधियाना (गुप्ता): गिल चौक फ्लाई ओवर व समराला चौक फ्लाई ओवर के बाद ढंडारी फ्लाईओवर की रिटेनिंग वॉल भी कई जगह से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही है। इससे गिल चौक, समराला चौक के बाद, ढंडारी फ्लाईओवर पर भी खतरा मंडराने लगा है। 

ढंडारी पुल के हालात इस कदर खराब है कि जहां रिटेनिंग वॉल स्लैबें टूटकर बिखरने लगी हैं, वहीं कई जगह से सरिया भी निकलकर सड़क की ओर नंगा दिखाई देने लगा है। मौके मौजूद मजदूर नेता सितम्बर सिंह ठाकुर ने कहा कि लुधियाना में बने फ्लाईओवरों के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है परंतु अफसरशाही व बड़े नेतागण इस मामले में भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं। जब पुल क्षतिग्रस्त होते है तो महीनों रास्ते बंद करके आम जनता को परेशान किया जाता है। लेकिन पुल बनाने वाली कंपनी व निर्माण से संबंधित अफसरशाही की जवाबदेही तय नहीं की जा रही।
 
ऊपर से इन्हीं निर्माताओं को और भी ठेके दिए जा रहे हैं जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही ढंडारी पुल की रिटेङ्क्षनग वॉल को भी ठीक न किया गया तो आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 

Vatika