लुधियाना में फिर कोरोना का ब्लास्ट, मरीजों की संख्या 43 हजार से पार

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 08:45 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है आज 768 नए मरीजों के साथ 9 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। आज सामने आए 768 मरीजों में 685 मरीज लुधियाना के रहने वाले हैं।

जबकि 83 मरीज दूसरे जिलों अथवा राज्यों से संबंधित हैं जिन मरीजों की आज मौत हुई है उनमें से 5 जिले के रहने वाले थे जबकि शेष 4 में से दो बरनाला ,एक पंचकूला तथा एक गुरदासपुर का रहने वाला था महानगर में आज सामने आए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में 43065 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।

इनमें से 1243 मरीजों की मौत हो चुकी है जिले के इलावा 6687 पॉजिटिव मरीज दूसरे जिलों तथा राज्यों से संबंधित थे इनमें से 643 मरीजों की मौत हो चुकी है मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है उससे विशेषज्ञ भी हैरान हैं कई दुगरी क्षेत्र में दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया।

जिलाधीश वरिंद्र शर्मा के अनुसार किसी इलाके में 15 मरीज इकट्ठे आने पर कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है परंतु दुगरी क्षेत्र में एक इलाके से 70 मरीज सामने आ चुके हैं उन्होंने बताया कि इलाके को सील किया जा रहा है इसके अलावा जिले में 15 के करीब माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बन चुके हैं

Content Writer

Tania pathak