जातीवाद टिप्पणी का मामला: सलमान और शिल्पा शेट्टी को मिली लुधियाना कोर्ट से राहत

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 01:36 PM (IST)

लुधियानाः जातीवाद टिप्पणी के मामले में लुधियाना कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ दायर हुर्इ याचिका को खारिज कर दिया है। वकिल को 10 हजार रुपए जमा करने के आदेश दिए है। 

केस दायर करने वाले एडवोकेट नरिंदर आदिया ने इन दोनों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था। सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन के दौरान एक टीवी प्रोग्राम में 'भंगी' शब्द का इस्तेमाल किया था। उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें सलमान ने कहा, 'इस स्टेप को करते वक्त मैं भंगी लगता हूं।'


वहीं शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अपने फैशन च्वॉइस के बारे में बोलते हुए इसी शब्द का इस्तेमाल किया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने खराब लुक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं भंगी जैसी दिखने लगती हूं...'इन दोनों एक्टर्स ने भले ही मजाकिया लहजे में इस जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया हो, मगर वाल्मिकी समाज ने इसकी कड़ी निंदा की और दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

Vatika