आयकर मामले में CM व बेटे की मुश्किलें बढ़ी, तलब करने पर होगी बहस

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 05:05 PM (IST)

लुधियाना (मेहरा): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व उनके बेटे रणइंद्र सिंह की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। 

आयकर विभाग द्वारा इन दोनों के खिलाफ लुधियाना की चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट पी.एस. कलेका की अदालत में चल रही आयकर संबंधी शिकायतों में आयकर विभाग द्वारा आज अपनी गवाहियां बंद कर दी हैं जिसके बाद अदालत ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व उनके बेटे रणइंद्र सिंह को अदालत में तलब करने या न करने पर बहस को लेकर मामले को 13 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया है। 

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन स्थानीय चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट जापिंदर सिंह की अदालत ने जानबूझ कर आयकर विभाग से जानकारी छिपाने के आरोप में आयकर विभाग द्वारा दायर फौजदारी शिकायतों के चलते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व उनके पुत्र रणइंद्र सिंह को तलब कर लिया था। आयकर विभाग ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह व रणंइद्र सिंह के खिलाफ स्थानीय अदालत में गत वर्ष आयकर विभाग की धारा 277 व फौजधारी की धाराओं 176, 177, 181, 186, 187, 193 व 199 के तहत शिकायत दायर की हुई है।

Vatika