ऑन लाइन साइट पर मोबाइल खरीदने के चक्कर में गवाए 11 हजार

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 06:19 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): ऑन लाइन साइट पर सस्ता मोबाइल फोन खरीदने के चक्कर में लोग ठगी का शिकार हो रहे है और आए दिन कोई न कोई पुलिस कमिश्नर के समक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर पेश हो रहा है, लेकिन ठगों की तरफ से फिर भी भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा जा रहा है। अगर पिछले एक हफ्ते की बात करे तो लुधियाना पुलिस की तरफ से 4 से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए है। सभी मामलों में मोबाइल बेचने के नाम पर ही ठगी हुई है।

अब थाना डिवीजन नं.8 की पुलिस ने राजेश कुमार निवासी न्यू कुंदनपुरी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी इकबालसिंह के अनुसार पुलिस को 18 अप्रैल 2019 को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसने 15 अप्रैल 2019 को ऑन लाइन साइट पर एक मोबाइल फोन बेच रहे व्यक्ति से संपर्क साधा था,जिसने खुद का नाम विकास प्टेल बताया और फौजी होने की बात कहीं, विश्वास जीताने के लिए अपना आई.कार्ड व आधार कार्ड की कापी भी भेज दी, जिसके बाद उसके खाते में पे.टी.एम के माध्यम से नकदी जमा करवा दी गई, लेकिन बाद में उससे कोरियर के माध्यम से मोबाइल फोन भेजने के नाम पर ओर पैसो की मांग करने लग पड़े। ठगी होने का शिकार होने पर पुलिस को लिखित शिकायत दी।

Mohit