जेल अस्पताल में उपचाराधीन हवालाती से मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 03:50 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): जेल अस्पताल में उपचाराधीन हवालाती से एक मोबाइल बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार डी.एस.पी. सिक्योरिटी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में सर्च टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर इलाज के लिए दाखिल हवालाती विनीत गुप्ता के बैड के गद्दे से मोबाइल फोन बरामद किया। सहायक सुपरिंटैंडैंट सुखजिंद्र सिंह छीना ने बताया कि उक्त हवालाती विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना डिवीजन नंबर 5 में मामला दर्ज होने के चलते जेल में बंद है। हवालाती से मोबाइल मिलने का मामला पुलिस को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। 

हैरानी का विषय है कि जेल अस्पताल में बीमार हवालाती को मोबाइल किस परिस्थिति में उपलब्ध करवाया गया। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई होगी। वर्णनीय है जेल सुपरिंटैंडैंट ने पदभार संभालने के बाद घोषणा की थी कि बंदियों की बैरकों, सैल ब्लाक आदि में मोबाइल मिलने पर ड्यूटी करने वाले अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। अब देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है।

Mohit