जिला प्रशासन के हैल्प लाइन नंबर हो रहे हैं बोगस साबित

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 02:09 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): कोरोना वायरस से बचाव हेतु देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ है। लोगों को किसी स्तर पर किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसलिए लुधियाना प्रशासन की तरफ से हैल्प लाइन नंबर दिए गए है। लेकिन यह नंबर जनता के मुताबिक बोगस साबित हो रहे है। अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने-अपने इलाकों में खाने पीने वाली वस्तुएं ना पहुंचने संबधी शिकायत दर्ज करवाने हेतु दिए गए हैल्प लाइन नंबर कई बार मिलाए। लेकिन नंबर ना उठाए जाने से उनकी मुश्किलों में पहले से कहीं अधिक बढ़ौतरी हो रही है। 

लुधियाना निवासियों ने रोष जताते हुए कहा कि यदि किसी की कॉल रिसीव ही नहीं करनी तों फिर इस तरह के हैल्प लाइन डैस्क बनाने का क्या फायदा है। जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि जिन मुलाजमों या नोडल अफसरों की ड्यूटियां लगाई गई है, उनकी जवाब तलबी करते हुए उनको अनुशासन में रहते हुए ड्यूटी देने का पाठ पढ़ाया जाए ताकि जनता को हो रही परेशानी से निजात मिल सकें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News