बारिश में फिर ओवरफ्लो हुआ बुड्ढा नाला, साथ लगते इलाकों में घुसा पानी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 01:10 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): नगर निगम की ओ. एंड एम. ब्रांच के अफसरों द्वारा 2 दिन पहले के हालातों से सबक न लेने से बुड्ढा नाला एक बार फिर न्यू कुंदनपुरी के साथ लगते पुराने प्वाइंट से ओवरफ्लो होकर चलने लगा। इसके तहत नाले का पानी साथ लगते रिहायशी इलाकों में घुसने सहित सड़कों को भी पार कर गया। जिस कारण यह पता लगाना मुश्किल हो गया था कि सड़क कौन सी है नाले का हिस्सा कौन सा। जिससे नाले के आसपास रहते लोगों को दोहरी परेशानी हो रही है। लोग काम पर जाने की बजाय सारा दिन घरों में घुसे पानी को निकालने में लगे रहे। इसके अलावा बदबू के माहौल में रहने से लोगों पर बीमारियों की चपेट में आने का खतरा मंडराने लगा है। बुड्ढे नाले के साथ लगती सड़कों पर लंबा टै्रफिक जाम लगा रहा।

डी.सी. के कहने के बावजूद लगाई एक मशीन
नगर निगम द्वारा अपने एरिया में पड़ते बुड्ढे नाले के 14 किलोमीटर हिस्से में सफाई करवाने का काम देर से शुरू करवाने के अलावा मशीनों की कछुआ चाल रफ्तार से तो पानी की निकासी की समस्या आ ही रही है। इसकी एक और वजह नगर निगम के बाहरी एरिया में नाले की सफाई न होना है। जिसका असर यह हुआ कि सोमवार को पानी का बहाव तेज होने के कारण पिछले एरिया से आई बूटी ने नगर निगम के एरिया में पानी की निकासी रोक दी। जिससे उस एरिया में नाला पूरी तरह जाम पड़ा है। इस बारे में डी.सी. द्वारा निर्देश देने के बावजूद सिंचाई विभाग ने सफाई के लिए सिर्फ एक मशीन ही लगाई है।

 

 

Vatika