लुधियाना नगर निगमःखाली खजाने के बावजूद फिर पास कर दिए करोड़ों के नए एस्टीमेट

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 11:26 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): नगर निगम द्वारा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लाभ पहुंचाने के लिए नए विकास कार्य करवाने की जो योजना बनाई गई है जिसके तहत हाल ही में 84 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों के लिए टैंडर लगाए गए हैं और अब एफ . एंड सी.सी. की मीटिंग के दौरान करोड़ों के नए एस्टीमेट भी पास कर दिए गए हैं लेकिन इन विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए फंड कहां से आएगा, इस सवाल का जवाब अभी भी किसी के पास नहीं है।

यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम के मौजूदा सैशन में खजाना खाली होने का हवाला देते हुए जहां फिजूलखर्ची रोकने की दिशा में कई फैसले किए गए हैं, वहीं नए विकास कार्यों के लिए एस्टीमेट बनाने पर भी काफी देर तक रोक लगाकर रखी गई। यहां तक कि पहले से पास हो चुकी फाइलों पर टैंडर लगाने व वर्क ऑर्डर जारी करने की प्रक्रिया भी ठप्प कर दी गई थी

इसी तरह पेमैंट न मिलने के विरोध में ठेकेदारों द्वारा नए-पुराने विकास कार्यों पर ब्रेक लगा दी गई जिसे लेकर कौंसलरों व विधायकों द्वारा दबाव बनाने पर रेवैन्यू कलैक्शन ड्राइव चला कर ठेकेदारों को पैंङ्क्षडग पेमैंट रिलीज की गई अब नगर निगम पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नए विकास कार्यों के लिए मंजूरी देने का प्रैशर है जिसके तहत हाल ही में 84 करोड़ की लागत से होने वाले नए विकास कार्यों के लिए टैंडर लगाए गए हैं जिसे लेकर फंड की उपलब्धता को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब नहीं मिल रहा है कि नगर निगम द्वारा एफ .एंड सी.सी. की मीटिंग में करोड़ों के नए एस्टीमेट भी पास कर दिए गए हैं।

सरकार के निर्देशों का भी हो रहा है उल्लंघन
नगर निगम द्वारा जिस तरह खाली खजाने के बावजूद कई सौ करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों के एस्टीमेट पास करने सहित टैंडर लगाए गए हैं, उससे सरकार के निर्देशों का भी उल्लंघन हो रहा है, क्योंकि लोकल बॉडीज विभाग ने नगर निगम को साफ किया हुआ है कि फंड उपलब्ध होने पर नए विकास कार्यों के लिए मंजूरी दी जा सकती है

सीनियर डिप्टी मेयर ने भी जताया है एतराज
नगर निगम द्वारा जिस तरह नए विकास कार्यों के लिए एस्टीमेट पास करने सहित टैंडर लगाए जा रहे हैं उससे वार्ड वाइज विकास कार्यों के लिए फिक्स किए गए कोटा सिस्टम की हवा निकलने का खुलासा पंजाब केसरी द्वारा किया गया है जिसे आधार बनाकर सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा ने भी एफ . एंड सी.सी. की मीटिंग के दौरान एतराज जताया है जिन्हें शांत करवाने के लिए पहले आगामी लोकसभा चुनाव का हवाला दिया गया, फिर यह फैसला किया गया कि एस्टीमेट पास होने या टैंडर लगाने के बावजूद वर्क ऑर्डर जारी करने का फैसला कोटा सिस्टम के तहत ही किया जाएगा

क्या कहना है मेयर का
ठेकेदारों को हाल ही में काफी ज्यादा पैंडिंग पेमैंट रिलीज की गई है। अब सरकार द्वारा मदद मिलने पर बाकी बिलों का भुगतान किया जाएगा। जहां तक नए एस्टीमेट पास करने व टैंडर लगाने का सवाल है, उन विकास कार्यों को शुरू होने में अभी समय लगेगा। तब तक रैवेन्यू कलैक्शन पर जोर देकर फंड जुटाया जाएगा और सरकार से भी ग्रांट मिलेगी जिससे विकास कार्यों को पूरा करवाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी’।-  बलकार संधू,मेयर

swetha