शर्ट्स के बटनों में 26.61 लाख की सोने की तार लपेटकर लाया NRI दम्पति

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 08:16 AM (IST)

चंडीगढ़/लुधियाना (लल्लन, बहल, सेठी): चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर इंडिया की बैंकॉक-चंडीगढ़ फ्लाइट से पहुंचे एक एन.आर.आई. दम्पति से कस्टम विभाग ने 877 ग्राम सोना बरामद किया है। इसकी मार्कीट में कीमत करीब 26 लाख 61 हजार रुपए है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति का नाम गुरु वनीश है। वह अपनी पत्नी के साथ चंडीगढ़ पहुंचा था।

गुरु वनीश से 455 ग्राम व  उसकी पत्नी से 422 ग्राम गोल्ड बरामद हुआ। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम विभाग की टीम जब यात्रियों की चैकिंग कर रही थी तो वनीश के ब्रीफकेस में रखी शर्टों के बटनों में सोने की तार लिपटी मिली। बटनों में सोने की तार को इस तरह लपेटा गया था कि उसका पता लगाना मुश्किल था लेकिन एक्सरे मशीन में इसका खुलासा हो गया। दूसरी ओर, गुरु वनीश की पत्नी ने सोना अंडर गारमैंट्स  में  छिपाया हुआ था। कस्टम विभाग के अधिकारियों  के मुताबिक गुरु वनीश एन.आर.आई. है और थाइलैंड में रहता है। उसका यहां का कोई पता नहीं मिला है। फिलहाल कस्टम विभाग की टीम उससे पूछताछ कर रही है। गोल्ड कब्जे में ले लिया है। 

Punjab Kesari