लुधियाना जेल में सहबंदियों के हमले में एक विचाराधीन कैदी घायल

punjabkesari.in Saturday, Jun 23, 2018 - 03:58 PM (IST)

लुधियाना: लुधियाना के केन्द्रीय कारागार में एक विचाराधीन कैदी उस वक्त घायल हो गया जब कुछ बंदियों ने कथित रूप से उसपर हमला किया। पुलिस ने आज बताया कि बलाचौर के गुरूद्वार में गुरू ग्रंथ साहिब का अपमान करने के सिलसिले में जेल में बंद जगजीत सिंह के बैरक में पांच कैदी कल घुस गए और उसपर कथित रूप से हमला कर दिया। हमला करने वाले कैदियों में दो गैंगस्टर भी शामिल थे।  

उन्होंने बताया कि सिंह को लोहे की एक पाइप से पीटा गया। सिंह की टांग की हड्डी टूट गई और उसे कई जगह चोटें आईं। सिंह को सुरक्षा कवर के साथ एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जाती है। पुलिस उपायुक्त धरम पाल ने बताया कि इस घटना की जानकारी पाने के बाद लुधियाना पुलिस की एक टीम जांच के लिए केन्द्रीय कारा गई। पाल ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। इस लिए इस सिलसिले में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News