Ludhiana : इलाका निवासियों के सामने झुकी पुलिस, चौकी को इस स्थान पर किया तब्दील

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 11:14 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी के अधीन आती पुलिस चौकी एल्डेको एस्टेट के बाहर निवासियों ने पुलिस चौकी को बंद करवाने के लिए धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया था। कॉलोनी के लोगों की मांग थी कि जिस दिन से पुलिस चौकी यहां खुली है, उन लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रोष प्रदर्शन मौके पर विधायक अशोक पराशर पप्पी विधायक मदन लाल बग्गा विधायक, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल पहुंचे, जिन्होंने कॉलोनी निवासियों को विश्वास दिलाया कि वह इस चौकी को जल्द से जल्द किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करवा देंगे। इसके बाद प्रदर्शन कारियों ने पुलिस चौकी के बाहर लगाया अपना धरना हटा लिया और आज  पुलिस को निवासियों के सामने झुकना पड़ा और पुलिस चौकी को बंद करके दूसरी जगह पर ले जाने का काम शुरू किया गया। 

गौरतलब है कि पुलिस चौकी विधानसभा हलका गिल के अधीन आते गांव  हुसैनपुरा मे बनाई गई थी परंतु आज पुलिस चौकी के तब्दील होने के बाद उक्त इलाके में फिर से लुटेरों का राज शुरू हो जाएगा। यहां बताना उचित है कि जिस दिन से यहां पुलिस चौकी खुली थी, उस दिन के बाद इस रोड पर लूट की वारदातें नाम मात्र ही हो रही थीं। पहले इस इलाके में प्रतिदिन एक दर्जन से ज्यादा लूट की बारदातें होती रहती थी। पुलिस चौकी के तब्दील होने से आज उक्त इलाके में कई लोगों में भारी निराशा भी देखी गई और कई लोगों में भारी खुशी भी मनाई गई। जब इस संबंध में चौकी के इंचार्ज अजीत पाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस के उच्च अधिकारियों का आदेश है कि यह पुलिस चौकी यहां से तब्दील की जाए और हमने आज पुलिस चौकी से सारा सामान उठाकर थाना सलेम टाबरी में रखवा दिया गया है। जल्द ही पुलिस नई जगह देखकर वहां पर पुलिस चौकी बनाई जाएगी।

Content Editor

Subhash Kapoor