Ludhiana: इस मेन मार्केट पर लटकी कार्रवाई की तलवार, मामला पहुंचा हाईकोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 09:54 PM (IST)

मुल्लापुर दाखा (कालिया) : माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों के बाद मुल्लापुर दाखा के मीना बाजार में चले पीले पंजे के बाद अब अवैध रूप से बनी दुकानों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। अवैध कब्जों को खाली करवाने के लिए हाईकोर्ट से निर्देश जारी करवाने वाले समाज सेवी मनप्रीत सिंह औलख अब मीना बाजार में बनी अवैध दुकानों का मामला हाईकोर्ट में पहुंचा दिया है। इस पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मनप्रीत सिंह ने बताया कि 2018 में उन्होंने मीना बाजार के अंदर स्थित लेडी ग्रेस पार्लर समेत कई दुकानों के अवैध निर्माण की शिकायत दी थी, लेकिन नगर परिषद नंबर-1 द्वारा उक्त दुकानों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है और कोई सील या तोड़फोड़ नहीं की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि  हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर परिषद ने अपने वकील गुलवीर सिंह ग्रेवाल के माध्यम से लेडी ग्रेस पार्लर के बाहर अवैध रूप से बनी दुकान को तो हटा दिया है, लेकिन अवैध रूप से बनी दुकान पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, कानूनी कार्रवाई फिर से शुरू कर दी गई है, जिसकी सुनवाई जल्द ही शुरू होगी। औलख ने कहा कि वह अब मुल्लापुर दाखा के मीना बाजार में अनियमितताओं को कानूनी रूप से चुनौती देंगे और जो परिषद अवैध दुकानें बनाने के लिए पैसा देती है,  उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई करवाने की कोशिश करेंगे। अवैध रूप से बनी इन दुकानों से जहां सरकार के राजस्व को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है, वहीं बिना नियमों के बनी दुकानें सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद खतरनाक हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kamini