जगराओं पुल पर लोगों को मिली सिर्फ एक दिन की राहत, आज फिर बंद होगा ट्रैफिक

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 02:40 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): जगराओं पुल पर लोहे का स्ट्रक्चर फिट करने के नाम पर 6 दिन तक ट्रैफिक बंद रहने के बाद बुधवार को लोगों को जो राहत मिली थी, वह 24 घंटे से जयादा नहीं चल पाई है जिसके तहत काम पूरा करने का हवाला देते हुए वीरवार को एक बार फिर वाहनों की आवाजाही बंद की जा रही है।

यहां बताना उचित होगा कि जगराओं पुल के निर्माण के तहत बनाए गए लोहे के स्ट्रक्चर को रेलवे लाइन के दूसरी तरफ शिफ्ट करने के लिए अस्थायी ट्रैक बनाया जा रहा है।इस काम को पूरा करने के लिए रेलवे द्वारा भेजी गई सिफारिश पर पुलिस-प्रशासन ने 5 से 9 दिसम्बर तक जगराओं  पुल की दूसरी साइड पर टै्रफिक बंद करने की मंजूरी दी थी जिसकी वजह से साथ लगती सड़कों पर वाहनों का लोड एकदम बढऩे से 5 दिन तक लोगों को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहने के लिए मजबूर होना पड़ा लेकिन एक और क्रेन की जरूरत के कारण काम पूरा न होने का हवाला देते हुए मंगलवार को फिर से वाहनों की आवाजाही बंद की गई।

हालांकि क्रेन तो पहुंच गई लेकिन उसके फेल होने की वजह से पिल्लर बनाने का काम एक बार फिर पूरा नहीं हो पाया।इसके बाद बुधवार को क्रेन की रिपेयर के इंतजार में जगराओं पुल की दूसरी साइड को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया, जबकि यह राहत ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाई और रेलवे द्वारा वीरवार को एक बार फिर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पुल पर दोनों ट्रैफि क बंद करने का फरमान सुनाया गया है। 

Vatika