मजीठिया मानहानि केस: सुनवाई 29 जनवरी के लिए स्थगित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 04:37 PM (IST)

लुधियाना(मेहरा) : पंजाब के पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं एम.पी. संजय सिंह के खिलाफ दायर मानहानी मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा स्टे जारी कर दिया गया है, जिसके चलते आज ’यूडीशियल मैजिस्ट्रेट इत्तु सोढी की अदालत ने मामले पर कोई सुनवाई न करते हुए इसकी अगली सुनवाई 29 जनवरी के लिए टाल दी है।

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं एम.पी. संजय सिंह ने उन्हें निचली अदालत द्वारा तलब किए जाने के विरुद्ध माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक पटीशन दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि निचली अदालत ने उन्हें उपरोक्त मामले में तलब करते समय कानून की धारा का पालन नहीं किया।

इस पर माननीय हाईकोर्ट के जस्टिस महावीर सिंह सिद्धू ने सुनवाई करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को 17 जनवरी की लिए नोटिस जारी करते हुए उन्हें हाईकोर्ट में तलब कर लिया। वहीं उन्होंने लुधियाना की निचली अदालत में चल रही उपरोक्त मामले की सुनवाई पर भी फिलहाल स्टे जारी कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News