PF कमिश्नर ए.के. सिंह ने 42 कि.मी. मैराथन में पाया गोल्ड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 03:52 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): एक वर्ष बाद होने वाली बोस्टन मैराथन में दौडऩे के लिए क्वालीफाई कर चुके लुधियाना में तैनात रीजनल पी.एफ. कमिश्नर ए.के. सिंह का मैडल जीतने का सिलसिला जारी है। अब सिंह ने चंडीगढ़ में रविवार को आयोजित डेली वल्र्ड मैराथन में भाग लेकर 42 किलोमीटर की रेस 3 घंटे 32 मिनट में पूरी करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। 

मैराथन में 50 से 55 आयु वर्ग में भाग लेकर ए.के. सिंह ने उक्त मुकाम हासिल किया। फिटनैस करते करते मैराथन में दौडऩे लगे पी.एफ. कमिश्नर युवा दौड़ाकों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं। इस प्रतियोगिता में दौड़ते हुए ए.के. सिंह के कोच गुरमीत सिंह के अन्य प्रशिक्षु डा. सरप्रीत घुम्मन ने 45 से 50 कि.ग्रा भार वर्ग में भाग लेते हुए 3 घंटे 52 मिनट में मैराथन को पूरा किया। ए.के. सिंह ने कहा कि दौडऩा उनका जुनून बन चुका है और अब वह देश के लिए हर अंतर्राष्ट्रीय इवैंट में भी गोल्ड जीतना चाहते हैं।

Vatika