विकास कार्यों में क्वालिटी कंट्रोल नियमों का मामला :  नगर निगम ने उठाया सख्त कदम

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 02:06 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): विकास कार्यों में क्वालिटी कंट्रोल नियमों का पालन करवाने को लेकर नगर निगम अफसरों का बदला हुआ चेहरा देखने को मिल रहा है। इसके तहत घटिया मेटीरियल से बनी सड़कों की रिपेयर करवाने की बजाय उखाड़ कर दोबारा बनाने से जुड़ा मामला एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार सामने आया है।

इसमें पहले घुमार मंडी के साथ लगते जोन डी के एरिया में सर्दी के मौसम में बनी प्रीमिक्स की सडक को बिखरने के बाद रिपेयर करवाने की बजाय उखाड़कर ठेकेदार से दोबारा बनवाया गया है। अब यही कार्रवाई जोन सी के एरिया प्रताप चौक से बसंत पार्क, भगवान चौक व गिल रोड तक जोन वाली सीमेंट की सडक के निर्माण में सामने आई खामियों को लेकर की गई है।

इस सडक के कुछ समय के भीतर टूटने को लेकर मिली शिकायत के आधार पर लोकल बॉडीज विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर द्वारा जांच शुरू करने के बावजूद ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय जोन सी की बी एंड आर ब्रांच के एकसियन राकेश सिंगला ने रिपेयर करवाने की कोशिश की। जिसे लेकर पंजाब केसरी द्वारा पोल खोलने के बाद आला अफसरों ने फटकार लगाई तो जोन सी के अफसरों को ठेकेदार के साथ दोस्ती छोडनी पडी और बुधवार को सीमेंट की सडक के बिखरे हुए हिस्से को उखडवा दिया गया, जिसे ठेकेदार को अपने खर्च पर दोबारा बनाना होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 

News Editor

Kalash