बच्चों के घर मिड-डे मील का अनाज पहुंचा, मजाक का पात्र बना शिक्षा विभाग

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 10:03 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के घरों तक मिड-डे मील का अनाज पहुंचाने के मामले में शिक्षा विभाग मजाक का पात्र बन गया है।

विद्यार्थियों  के घरों तक अनाज के पैक किए लिफाफे पहुंचने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें बच्चे अनाज की मात्रा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि वीडियो किस जिले से वायरल हुई है लेकिन अध्यापकों के विभिन्न गु्रपों में इसे जमकर शेयर किया जा रहा है। इसमें बोल रहा बच्चा साफ कह रहा है कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ता है और वीडियो में वह 2 लिफाफे भी दिखा रहा है जो उसे स्कूल की ओर से अनाज के भेजे गए हैं।

एक छात्र द्वारा उसे उपलब्ध करवाए गए गेहूं व चावल के छोटे-छोटे लिफाफे को दिखाते हुए ब‘चा और उसके अभिभावक कहते हुए साफ सुने व देखे जा सकते हैं कि इतने कम अनाज को वे कैसे चक्की से पिसवाएंगे और इतना कम अनाज उनके किस काम का है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News