मिड डे मील वर्क रों ने पंजाब सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Monday, Jan 21, 2019 - 01:51 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा) : मांगों को अनदेखा किए जाने को लेकर आज यहां मिड डे मील वर्करों ने पंजाब सरकार खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। प्रधान मनजीत कौर व इंटक पंजाब के महासचिव स्वर्ण सिंह ने कहा कि मामूली से भत्ते पर यह मिड-डे मील वर्कर ड्यूटी देने को मजबूर है।

इस समय वर्करों को केवल 1700 रुपए प्रति महीना भत्ता मिलता है। इसको कम से कम डबल किया जाए, ताकि इस महंगाई के युग में मिड-डे मील वर्कर अपने परिवारों का गुजारा तों चला सके। इस संबंध में कई बार संबंधित विभागों के अधिकारियों को मांग-पत्र सौंप कर अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई न होने की वजह से मिड-डे मील वर्करों में भारी रोष पाया जा रहा है।

यदि सरकार ने मांगों को न माना तो फिर राज्य भर में अर्थी फूंक प्रदर्शन करके अंदोलन की अगली रणनीति का बिगुल बजा दिया जाएगा। इससे निकलने वाले नतीजों के लिए सरकार व संबंधित विभाग सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। इस मौक पर सुनीता रानी, अमनदीप, रूपिंद्र कौर, सिमरन, परमजीत कौर, कौर चंद, कंवर चंद, जसबीर सिंह, गुलाब सिंह, मनप्रीत सिंह निहाल आदि शामिल हुए।  

Vatika