वायु प्रदूषण से हर वर्ष होती हैं 70 लाख से अधिक मौतें

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 01:54 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): खुराक व ड्रग्ज प्रशासन के कमिश्नर एवं मिशन तंदुरुस्त पंजाब के डायरैक्टर काहन सिंह पन्नू ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वायु प्रदूषण से हर वर्ष विश्व भर में 70 लाख से अधिक मौतें होती हैं। इस वायु प्रदूषण को फैलाने में चीन, भारत व अमरीका सबसे आगे हैं। 

2.5 करोड़ टन पराली को किया जाता है आग के हवाले
डा. पन्नू ने आज यहां बचत भवन में गैर सरकारी संस्थाओं इको सिख व आई.एम.एन.एन.जी.ओ. की तरफ से आयोजित प्रदूषण रहित दीवाली एवं पराली संभाल चिंतन विषय पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि पंजाब में 30 लाख हैक्टेयर रकबे में धान की बुआई होती है, जिससे पैदा होती 2.5 करोड़ टन पराली को आग के हवाले कर दिया जाता है। इससे 200 किलोग्राम राख पैदा होने के साथ कई तरह की घातक गैसें भी पैदा होती हैं जो मनुष्य व जानवरों के लिए नुक्सानदायक साबित होती हैं। 

बायो गैस उत्पादन के लिए हुआ करार
पंजाब सरकार द्वारा धान की पराली को जलाने की बजाय इसका इस्तेमाल बायो गैस उत्पादन हेतु करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए भारतीय तेल निगम लिमिटेड के साथ करार किया गया है। पंजाब भर में 400 बायो गैस प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। धान की कटाई से पहले 42 यूनिट शुरू होने की उम्मीद है। 

आई खेती मोबाइल एप तैयार
जहां पंजाब सरकार द्वारा किसानों को खेती मशीनरी पर भारी सबसिडी प्रदान करवाई जा रही है वहीं आई खेती मोबाइल एप भी तैयार करवाया गया है जिसको डाऊनलोड करके खेती मशीनरी को अपने इस्तेमाल के लिए आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

जागरूकता मुहिम के मिलने लगे बेहतर नतीजे
पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई जागरूकता मुहिम के बेहतर नतीजे मिलने लगे हैं। डी.ए.पी. की लागत 50 हजार टन से घटकर 12 हजार टन रह गई है। यूरिया की लागत भी घट कर 1.5 लाख टन रह गई है। 

किसान हो रहा है जागरूक
डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने दावा किया कि किसान व आम लोगों में वातावरण को बचाने को लेकर जागरूकता आ रही है। जिला लुधियाना में वर्ष 2016-2017 के मुकाबले धान की पराली 40 फीसदी व गेहूं का नाड़ 55 फीसदी कम जलाया गया। इसके अलावा 45 गांवों ने पराली को बिल्कुल आग नहीं लगाई। 

रामूवालिया ने पन्नू को किया सम्मानित
पूर्व केन्द्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने काहन सिंह पन्नू को विशेष तौर पर सम्मानित करते हुए कहा कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत दूध व दूध से बने पदार्थों के काले कारोबारियों को पन्नू ने जिस तरह बेनकाब करते हुए शुद्धता बहाल करवाई है, प्रशंसनीय है। इकोसिख संस्था के अंतर्राष्ट्रीय प्रधान डा. राजवंत सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच संचालन इकोसिख के प्रोजैक्ट मैनेजर रवनीत सिंह ने किया। 
 

Vatika