मंत्री आशु ने फर्जी दस्तावेजों पर अलॉट सभी डिपुओं को रद्द करने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 12:44 PM (IST)

लुधियानाखुराना): ‘पंजाब केसरी’ द्वारा सोमवार को प्रकाशित समाचार ‘फर्जी दस्तावेजों पर दर्जनभर राशन डिपो अलॉट किए जाने का आरोप, जांच शुरू’ मामले में जहां गांव जगीरपुर, कक्का, धौला आदि के अधिकतर राशन डिपुओं में हड़कंप मच गया है, वहीं खाद्य एवं आपूॢत मंत्री भारत भूषण आशु ने विभागीय कंट्रोलर सुरिंद्र बेरी को तुरंत प्रभाव से उन सभी राशन डिपुओं को रद्द करने संबंधी निर्देश जारी किए हैं, जो नियमों को ताक पर रखकर अलॉट किए गए हैं। वहीं निर्देशों के बाद विभागीय कंट्रोलर सुरिंद्र बेरी ने जांच हेतु 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। 

मंत्री आशु ने आरोपी डिपो मालिकों, पंचायत सैक्रेटरी व विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के संकेत देते हुए कहा कि प्रत्येक उस आरोपी पर कार्रवाई होना तय है, जिसने अपने चहेतों व नजदीकी रिश्तेदारों को योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की आंखों में धूल झोंकी होगी। शिकायतकत्र्ताओं द्वारा 2 विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों को दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाए गए हैं कि गांव जगीरपुर, कक्का, धौला आदि में वर्ष 2016 में अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान जारी किए गए 18 राशन डिपुओं में से अधिकतर डिपो फर्जी दस्तावेजों के सहारे अलॉट किए गए हैं। आरोपों के मुताबिक उक्त फर्जीवाड़े में कई सरपंच, पंच, पंचायत सैक्रेटरी गुलजार सिंह सहित विभागीय इंस्पैक्टर सुधांशु के नाम का जिक्र किया गया है। 

Vatika