आशु के हक में उतरे विधायक तलवाड़ व कुलदीप सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 01:50 PM (IST)

लुधियाना(हितेश) : सस्पैंड चल रहे डी.एस.पी. द्वारा आरोप लगाने के बाद जहां कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जा रही है। वहीं उन्हें कांग्रेस पार्टी के भीतर से भी समर्थन मिल रहा है। जिसके तहत एम.पी. रवनीत बिट्टू के बाद विधायक संजय तलवाड़ व कुलदीप वैद भी आशु के हक में खुलकर उतर आए हैं।

उन्होंने कहा कि बलविंद्र सेखों की गतिविधियों से साफ हो गया है कि वह किस तरह विरोधी पार्टियों के हाथों में खेल रहा है। क्योंकि हर बार विधानसभा सैशन के दौरान उसके द्वारा जो मुद्दा उठाया जाता है। उससे अगले दिन विरोधी पार्टियों के नेताओं द्वारा उसे लेकर हंगामा किया जाता है। तलवाड़ व वैद ने कहा कि विकास कार्य करवाने की वजह से उनकी इलाके में स्थिति काफी मजबूत है और विरोधी पार्टियों को आशु के इलाके में कोई जगह नहीं मिल रही। इसके मद्देनजर ओछे हथकंडे अपनाकर उनकी छवि को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। यहां तक कि विरोधी पार्टियों के नेता एक दागी अफसर का समर्थन करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।

बैंस ने सेखों को सस्पैंड करने की कार्रवाई को बताया नाकाफी
लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह ने सेखों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि वह पहले ही कैप्टन अमरेंद्र सिंह से सभी की जांच करवाने की मांग कर चुके हैं। क्योंकि लोगों को पता चलना चाहिए कि उक्त अधिकारी द्वारा मेरे व आशु पर लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है। बैंस ने कहा कि सेखों का खुद का लंबा आपराधिक रिकार्ड है और वो आशु से जुड़े दशकों पुराने मामलों को उछाल रहा है। जिसके द्वारा अपने व आशु के खिलाफ फेसबुक पर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए हुई सस्पैंड करने की कार्रवाई को बैंस ने नाकाफी बताया है।

Vatika