जेल में 2 कैदियों व 1 हवालाती से 3 मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 12:40 PM (IST)

लुधियाना(स्याल): जेल की चारदीवारी के भीतर गत 27 जून को साजिश के तहत बंदियों द्वारा की उपद्रव की घटना को 16 दिन बीत जाने पर भी बंदियों द्वारा चोरी-छिपे मोबाइल फोन इस्तेमाल करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ऐसा प्रतीत होता है कि बंदी प्रतिबंधित मोबाइल बिना किसी भय के प्रयोग करके कानून की धज्जियां उड़ाकर कड़े सुरक्षा प्रबंधकों के दावों की पोल खोल रहे हैं। आज डी.एस.पी. सिक्योरिटी सुभाष चंद्र, राजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में जेल के सैल ब्लाक में सर्च अभियान चलाया गया, जिसके चलते ए.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत बंद हवालाती जसप्रीत सिंह, कैदी मनवीर सिंह, कैदी बलविन्द्र सिंह उर्फ गांधी से एक-एक मोबाइल-सिम कार्ड सहित बरामद किया है।

बता दें कि कैदी बलविन्द्र सिंह हत्या के मामले में 10 वर्ष की कैद, जबकि कैदी मनविन्द्र भी एक मामले में 10 वर्ष की कैद भुगत रहा है। सहायक सुपरिंटैंडैंट त्रिलोचन सिंह की शिकायत पर उक्त आरोपी बंदियों पर कार्रवाई के लिए मामला पुलिस को भेज दिया गया है। यहां कहना अनिवार्य होगा कि अगर इस तरह के हथकंडे अपनाने वाले बंदियों पर नकेल न डाली गई तो आगामी दिनों में मोबाइल की गतिविधियां और बढऩे के आसार हैं, जो जेल प्रशासन के लिए एक गंभीर समस्या भी बन सकती है।  

swetha