निगम ने ठेकेदारों को पेमैंट करने से की तौबा

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 10:38 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद नगर निगम ने ठेकेदारों को पिक एंड चूज तहत पेमैंट करने से तौबा कर ली है जिसका मेयर व कमिश्नर ने ठेकेदारों को आश्वासन भी दे दिया है।यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम द्वारा खाली खजाने का हवाला देते हुए काफी देर से ठेकेदारों को पैंडिंग बिलों की पेमैंट नहीं की जा रही, जिसके विरोध में ठेकेदारों ने काफी विकास कार्य अधर में छोड़े हुए हैं और नए विकास कार्य शुरू करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। 

इस दौर में पिछले काफी समय से नगर निगम द्वारा पैंडिंग राशि या बिल पास होने के पीरियड का अनुपात बनाकर सभी ठेकेदारों को पेमैंट करने की रिवायत चलाई जा रही है लेकिन नगर निगम की बागडोर कांग्रेस के हाथ में आने पर ठेकेदारों को पेमैंट करने की प्रक्रिया में पिक एंड चूज पॉलिसी अपनाई जा रही है जिसके लिए भले ही यह हवाला दिया गया कि जिन ठेकेदारों से पैंडिंग विकास कार्य पूरे करवाए जाने हैं, उन्हें ही पेमैंट दी जा रही है जिसके विरोध में कई ठेकेदारों ने कोर्ट की शरण ली तो उन्हें पेमैंट रिलीज करने के ऑर्डर जारी हो गए जिसके मद्देनजर बाकी ठेकेदारों ने कोर्ट की शरण लेने की तैयारी शुरू कर दी जिनको रोकने के लिए मेयर व कमिश्नर द्वारा ठेकेदारों के साथ मीटिंग की गई जिनको पिक एंड चूज की जगह पैंडिंग राशि या बिल पास होने के पीरियड का अनुपात बनाकर पेमैंट करने का विश्वास दिलाया गया। इसके ऐवज में ठेकेदारों पर पैंडिंग विकास कार्य पूरे करने की शर्त लगाई गई है।

10 फीसदी से भी कम पैंडिंग पेमैंट होगी रिलीज
ठेकेदारों की मानें तो विकास कार्यों के ऐवज में पास हो चुके बिलों के रूप में नगर निगम की तरफ 125 करोड़ बकाया खड़े हैं। इसी बीच सांसद रवनीत बिट्टू ने हलका वाइज विकास कार्यों को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा 68 करोड मंजूर करने का दावा किया तो ठेकेदारों को पैंडिंग बिलों की अदायगी के लिए आशा की किरण दिखाई दी लेकिन मेयर व कमिश्नर द्वारा उनको फिलहाल 10 करोड़ ही मिलने का आश्वासन दिया गया है।
 

Mohit