पार्षद की शिकायत के बाद खुली ब्रांच अधिकारियों की नींद, वार्ड 67 में शुरू हुआ काम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 03:45 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पार्षद की शिकायत के बाद नगर निगम के जोन डी की बी एंड आर ब्रांच के अधिकारियों की नींद खुल गई है जिसके तहत वार्ड 67 में गलियों - सड़कों का निर्माण शुरू हो गया है। इस मामले में पार्षद ममता आशु दुआरा मेयर से शिकायत की गई है कि उनके वार्ड के अधीन आते इलाके सरगोधा कालोनी, प्रताप कालोनी, फ्रेंड्स कालोनी में सडकों व इन्टरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम काफी देर से अधर में लटका हुआ है। इसी तरह सीवरेज मेनहोल के ढक्कन ऊंचे न करने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और रोड जालियों के सीवरेज के साथ कनेक्शन न होने कारण पानी की निकासी न होने की समस्या आ रही है।

जिसके बावजूद जोन डी की बी एंड आर ब्रांच के अधिकारियों द्वारा जनरल हाउस की मीटिंग में हुए फैसले के उल्ट पार्षद की सहमति के बिना ही ठेकेदारों को पेमेंट रिलीज कर दी गई हौ। इस संबंधी मेयर दुआरा कमिश्नर के जरिए रिपोर्ट मांगने के बाद जोन डी की बी एंड आर ब्रांच के अधिकारी हरकत में नजर आ रहे हैं, जिनके द्वारा सीवरेज मेनहोल के ढक्कन ऊंचे करने और रोड जालियों के सीवरेज के साथ कनेक्शन करने का काम शुरू करवा दिया गया है। इसकी पुष्टि एक्सईएन बलविंदर सिंह ने की है उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को जल्द काम पूरा करने के लिए बोला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News