निगम ने रिहायशी इलाके में बन रहे लेबर कर्वाटरों को मलबे के ढेर में किया तबदील, इंस्पेक्टर को होगी चार्जशीट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 04:12 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब माता नगर के रिहायशी इलाके में बन रहे लेबर कर्वाटरों को नगर निगम द्वारा मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया गया। यह कार्रवाई इलाके के लोगों द्वारा कमिश्नर को की गई शिकायत के आधार पर बिल्डिंग ब्रांच की तरफ से छुट्टी वाले दिन की गई है। इस मामले में जोन डी के इंस्पेक्टर किरणदीप सिंह को चार्जशीट करने की बात कही जा रही है। क्योंकि उसके द्वारा पहले कई बार कहने के बावजूद लेबर कर्वाटरों के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की बजाय आला अफसरों को साइट पर काम बंद होने की गलत रिपोर्ट दी गई। इसके मद्देनजर कमिश्नर द्वारा सीधे ए.टी.पी. की ड्यूटी लगाई गई और नए बन रहे एक दर्जन से ज्यादा लेबर क्वार्टरों को एक साथ दो जे.सी.बी. मशीनें लगाकर तोड़ दिया गया।

PunjabKesari

बसंत जवदी के बाहर बन रही कमर्शियल मार्केट पर भी हुई कार्रवाई

नगर निगम की टीम द्वारा सोमवार को बसंत जवदी के बाहर बन रही कमर्शियल मार्केट पर भी कार्रवाई की गई। इस बिल्डिंग के निर्माण में भी इंस्पेक्टर की मिलीभगत होने की बात सामने आई है। इसके चलते बिल्डिंग के मालिक ने पार्किंग के लिए कोई जगह नही छोड़ी और फ्रंट हाउस लेन को भी कवर लिया गया, जहां हुए निर्माण को नगर निगम द्वारा तोड़ दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News