सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती करेगा निगम

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 01:10 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट नियम लागू होने के 2 साल बाद भी उन पर सही तरीके से अमल शुरू न होने के मद्देनजर शहरी विकास मंत्रालय ने जागरूकता मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत नगर निगम द्वारा वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसके अलावा नियमों का पालन करवाने के लिए भी निगम सख्ती करेगा। 

इस वर्कशाप का उद्घाटन करते हुए मेयर बलकार संधु ने कहा कि जिस तरह हम अपने घर की सफाई का खास ध्यान रखते हैं, उसी तरह आसपास की सफाई को लेकर भी सजग होने की जरूरत है। इसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट का पहलू अहम रूप से शामिल हो गया है तथा लुधियाना को सफाई के मामले में अव्वल बनाने के लिए इन नियमों को लागू करना जरूरी है। इस बारे में सख्ती बरतने से पहले संबंधित पक्षों को जागरूक करना जरूरी है। इस वर्कशाप दौरान स्कूल, अस्पताल, होटल व उद्यौगिक यूनिटों के प्रतिनिधियों को सॉलिड वेस्ट के अलावा प्लास्टिक, बॉयो मैडीकल, इलैक्ट्रिक तथा कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलेशन वेस्ट मैनेजमैंट बारे जानकारी दी गई। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे। 

 

Vatika