पानी-सीवरेज के बिल न देने वाले डिफाल्टरों के खिलाफ निगम की ड्राइव तेज

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 01:54 PM (IST)

लुधियाना(हितेश) : नगर निगम द्वारा पानी-सीवरेज के बिल न देने वाले डिफाल्टरों के खिलाफ शुरू की गई ड्राइव को एकाएक तेजकर दिया गया है, जिसके तहत वीरवार को विभिन्न इलाकों में 22 कनैक्शन काटने की कार्रवाई की गई।

यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम के लोगों की तरफ बकाया खड़े रैवेन्यू में सबसे ज्यादा आंकड़ा पानी-सीवरेज के बिलों का है, जिसकी वसूली के लिए लंबे समय से नोटिस जारी करने के बावजूद डिफाल्टरों द्वारा बकाया जमा नहीं करवाया जा रहा है। इसका असर बजट टारगेट पूरे न होने के अलावा नगर निगम की पतली आर्थिक हालत के चलते नए-पुराने विकास कार्यों पर भी पड़ रहा है।

इसके मद्देनजर मेयर-कमिश्नर द्वारा ओ. एंड एम. सैल के अधिकारियों को पानी-सीवरेज के बिल न देने वाले डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत बकाया जमा न करवाने वालों के कनैक्शन काटने की मुहिम शुरू की गई है। इस कड़ी में वीरवार को चारों जोनों के स्टाफ द्वारा विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए 22 डिफाल्टरों के कनैक्शन काट दिए गए। 

Vatika