नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का बनाया रिकॉर्ड, हुआ करोड़ों का इजाफा

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 01:22 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम द्वारा जहां लगातार दूसरे साल बजट टार्गेट से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने का रिकॉर्ड बनाया गया है वहीं, इस बार पिछले साल के मुकाबले 15.60 करोड़ ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स जुटाया गया है। यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम द्वारा पिछले साल प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 122.44 करोड़ की रिकवरी की गई थी जो आंकड़ा इस बार बढ़कर 138.5 करोड़ पर पहुंच गया है। यह अब तक प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में हुई सबसे ज्यादा कलेक्शन है और पिछले साल के मुकाबले 15.60 करोड़ का इजाफा हुआ है, जिसे लेकर कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा बुधवार को चारों जोनों के अधिकारियों को शाबाशी दी गई।

यह भी पढ़ें : लुधियाना के उद्योगपतियों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जानें क्या है मामला

प्रॉपर्टी टैक्स की कलेक्शन के मामले में जहां जोन डी में पिछले साल के मुकाबले 6 करोड़, जोन बी में 5. 83 करोड़ और जोन सी में करीब 3.61 करोड़ का इजाफा हुआ है, लेकिन इस मामले में जोन ए सबसे पीछे है, जिसकी प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 11 लाख का इजाफा हुआ है।

जोन ए : 20.15 करोड़
जोन बी : 37.71 करोड़
जोन सी : 21.15 करोड़
जोन डी : 59.3 करोड़

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

News Editor

Kamini