DC के एक्शन के बाद हरकत में आए नगर निगम अफसर, आनन-फानन में उठाया ये कदम

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 12:45 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम द्वारा वैसे तो सड़कों के निर्माण और रिपेयर के लिए पैच लगाने के नाम पर हर साल कई सौ करोड़ रूपए खर्च किए जा रहें हैं, लेकिन उसके बावजूद महानगर में ज्यादातर सड़कों की हालत काफी खस्ता बनी हुई है। जिस समस्या की तरफ नगर निगम की बी एंड आर ब्रांच के अफसरों द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिसका सबूत शुक्रवार को डी सी साक्षी साहनी द्वारा नगर निगम कमिश्नर को जारी एक सर्कुलर के रूप में सामने आया है जिसमें दमोरिया पुल के साथ से होते हुए पुराने वूमेन पुलिस स्टेशन तक जाने वाली रोड की खस्ता हालत को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है।

यह सडक विजिलेंस, सीवरेज बोर्ड ऑफिस व जिला परिषद कंपलेक्स के आगे से होते हुए फव्वारा चौक, गुरु नानक स्टेडियम तक जाती है। लेकिन इस सड़क पर लंबे समय से गहरे गड्ढे पड़े होने की वजह से राहगीरों के साथ आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर डी सी द्वारा रिपोर्ट मांगने के कुछ देर बाद ही नगर निगम की बी एंड आर ब्रांच की टीम साइट पर पहुंच गई और आनन-फानन में सड़क की रिपेयर के लिए पैच वर्क शुरू कर दिया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila