अगले हफ्ते चालू होगा नगर निगम का स्विमिंग पुल, रिपेयर शुरू

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 11:49 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): रख बाग के नजदीक स्थित नगर निगम का स्विमिंग पुल अगले हफ्ते चालू होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए ओ एंड एम सेल के एस ई रविन्द्र गर्ग ने बताया कि नगर निगम का स्विमिंग पुल चालू करने के लिए अप्रैल का शेड्यूल फिक्स किया गया है जहां सफाई के बाद टाइल्स की रिपेयरिंग का काम शुरू करवा दिया गया है। यह जिम्मेदारी एक कम्पनी को दी गई है, जो कंपनी फिल्टर प्लांट के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के साथ मोटर की रिपेयर भी करेगी। इसी कम्पनी को पुल में क्लोरीन डालने के साथ लाइफ गार्ड की नियुक्ति करने की जिम्मेदारी भी दी गई है जिससे पहले लोगों को मेंबरशिप देने के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

क्लब या होटल की महंगी मेंबरशिप न लेने वालों के लिए है वरदान

नगर निगम का स्विमिंग पुल उन लोगों के लिए वरदान है जो क्लब या होटल की महंगी मेंबरशिप लेने में समर्थ नहीं है जबकि नगर निगम के स्विमिंग पुल पर नाममात्र फीस के साथ स्वीमिंग का शौक पूरा होने के साथ खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने की सुविधा भी मिल रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila