ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में नगर निगम अधिकारी, लगे ये आरोप

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 04:28 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नगर निगम की बी एंड आर ब्रांच के अधिकारियों द्वारा क्वॉलिटी कंट्रोल नियमों का पालन न होने के अलावा टाईम लिमिट के मामले में भी ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। यह खुलासा जोन सी के एरिया गिल रोड पर सड़क बनाने के दौरान हुआ है, जहां नहर से पहले हिस्से में पैचवर्क की आड़ में ठेकेदार को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही हैं, जबकि नहर के अगले हिस्से में कॉलेज के सामने बन रही सीमेंट की सड़क में पूरे मेटेरियल का इस्तेमाल न होने के पहलु को मुख्यमंत्री से लेकर लोकल बॉडीज विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी तक शिकायत पहुंचने के बावजूद नजरअंदाज किया जा रहा है।
ठेकेदारों के साथ नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत यही तक सीमित नहीं है, बल्कि 6 महीने की डेडलाइन खत्म होने के काफी देर बाद भी सड़क का निर्माण पूरा न होने को लेकर ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसकी वजह से राहगीरों के अलावा आसपास रहने वाले लोगों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News