जेल की चारदीवारी में हवालाती की हत्या प्रशासन को चुनौती

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 01:46 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): सैंट्रल जेल के अन्दर हवालाती लिवतार सिंह की 10 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्याकांड को गंभीरता से लेते पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल द्वारा गठित विशेष जांच दल ने प्रात: 11 बजे के लगभग जेल का दौरा किया व 2:&0 घंटे के लगभग बारीकी से जांच की। 

संगीन अपराध सांठगांठ के बिना संभव 
प्रतीत होता है कि उक्त तीनों आरोपी बंदियों की जेल में सांठ-गांठ के बिना ऐसा संगीन अपराध संभव नहीं हो सकता। मृतक हवालाती के पारिवारिक सदस्य पहले दिन से ही कहते रहे कि हवालाती लिवतार सिंह ने आत्महत्या नहीं की और यह हत्या का मामला है, लेकिन जेल की चारदीवारी के अन्दर हत्या को अंजाम देना अपराधियों के बुलंद हौंसलों का प्रतीक है। इसमें बंदियों के मन से कानून का डर समाप्त हो रहा है।

उक्त आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत हैं मामले दर्ज 
सूत्र बताते हैं कि हवालाती सन्नी खुर्ल उर्फ मच्छी पर धारा-302, 307, 382, 52-ए प्रीजन एक्ट,382 आई.पी.सी. के अन्तर्गत मामले दर्ज हैं। हवालाती शक्ति उर्फ भूरा पर 6 विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज हैं, जिनमें 427, 323, 307, 480, 457, 380, 464, 423, 506 आर्मज एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज है। शक के आधार पर पुलिस उक्त दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ कर सकती है। 

Vatika