आज चार्ज संभालेंगे नए नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 10:51 AM (IST)

लुधियाना (हितेश):  नगर निगम के नए कमिश्नर संदीप ऋषि शुक्रवार को चार्ज संभालेंगे। हालांकि पंजाब सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आर्डर के जरिए नगर निगम कमिश्नर शेना अग्रवाल की ट्रांसफर चंडीगढ़ में सोशल सिकयोरिटी, वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी के रूप में कर दी गई थी। लेकिन उन्होंने अब तक चार्ज नहीं छोड़ा था।

भले ही इस दौरान शेना अग्रवाल न तो फील्ड में गई और न ही ऑफिस में कोई मीटिंग की गई, बल्कि उन्होंने कैंप ऑफिस में बैठकर जरूरी काम निपटाए। मिली जानकारी के मुताबिक शेना अग्रवाल शुक्रवार को अपना चार्ज छोड रही हैं, जिसके साथ ही नए कमिश्नर संदीप ऋषि चार्ज संभालेंगे। जिनके स्वागत की तैयारियों के लिए नगर निगम का स्टाफ वीरवार को दिन भर जुटा रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News