अब मुश्किल से मिलती है डिस्प्रिन की गोली

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 01:14 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बाजार में दवाइयों की काफी शॉर्टेज देखने को मिल रही है। ब्लड प्रैशर, हार्ट, शूगर व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं। बाजार में डिस्प्रिन की गोली लेने के लिए निकले ग्राहक को दर-दर भटकना पड़ रहा है, दिल के मरीजों में खून पतला करने वाली गोली इकोस्प्रिन नहीं मिल रही। इसके अलावा हैंड सैनिटाइजर और मास्क पहले बाजार से गायब हो चुके हैं। दवाइयों में डिस्काऊंट का रिवाज खत्म हो चुका है। कैमिस्ट एम.आर.पी. पर दवाइयां बेच रहे हैं और लोग सहर्ष उसे खरीद रहे हैं। कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि दवाइयों को सप्लाई चेन टूटने के कारण उक्त स्थिति उत्पन्न हुई है। पंजाब कैमिस्ट एसो. के कार्यकारी प्रधान जी.एस. चावला ने कहा कि प्रशासन की मंजूरी के बाद दवाइयों की सप्लाई फिर से शुरू की गई है।

Edited By

Sunita sarangal