Online करें ऑर्डर, पुलिस की कैंटीन से कंट्रोल रेट पर घर पहुंचेगी सब्जी

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 02:05 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): कर्फ्यू के चलते लुधियानवियों को महंगे रेटों पर सब्जी मिलने की मिल रही शिकायतों के चलते पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने भी पुलिस कैंटीन से लुधियानवियों को सब्जी पहुंचाने का मन बनाया है। इसी के चलते अब आप ऑनलाइन आर्डर कर पुलिस से सब्जी खरीद पाएंगे जो कंट्रोल रेट पर घर पहुंचाई जाएगी।कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जोमैटो, स्विगी के साथ टाईअप किया गया है।

जब आप इन ऑनलाइन साइट्स पर जाएंगे तो आपको लुधियाना पुलिस कं’यूमर सोसायटी की शॉप नजर आएगी, जहां पर क्लिक कर आप पुलिस लाइन स्थित कैंटीन से ऑनलाइन सब्जी मंगवा सकते हैं। पुलिस का दावा है कि ऐसा लोगों को कंट्रोल रेट पर सब्जी पहुंचाने के मकसद से किया गया है। इन कंपनियों की तरफ से ही सब्जी की घर पर डिलीवरी दी जाएगी। पहले पुलिस कैंटीन से केवल पुलिस मुलाजिमों द्वारा ही सामान खरीदा जाता था लेकिन अब इस कैंटीन से अन्य लोग भी सब्जी खरीद पाएंगे ताकि जो लोग महंगे रेटों पर सामान बेच रहे है, उनसे बचा जा सके। फिलहाल केवल आलू और प्याज ही पुलिस द्वारा दिए जा रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में और सब्जी, फू्रट व अन्य सामान दिए जाने की भी उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News