दिल्ली से शुरू होने वाला विशाल नगर कीर्तन 28 को पहुंचेगा लुधियाना : सरना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 01:45 PM (IST)

लुधियाना(कंवलजीत): दिल्ली से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के संबंध में गुरुद्वारा गुरु नानक पियाओ से आरंभ होने वाला विशाल नगर कीर्तन 28 अक्तूबर को लुधियाना में पहुंच कर रात का पड़ाव गुरुद्वारा शहीदां में डालेगा। इस नगर कीर्तन के पंजाब में दाखिल होते समय मैंबर पार्लियामैंट बीबी परनीत कौर नगर कीर्तन का स्वागत करेंगी।

यह जानकारी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान परमजीत सिंह सरना ने दी। उन्होंने बताया कि वह श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के धन्यवादी हैं जिन्होंने निष्पक्ष नीति धारण करके इस नगर कीर्तन को मान्यता दी। बड़े लंबे समय बाद जत्थेदार श्री अकाल तख्त द्वारा बड़ा प्रशंसा योग्य फैसला किया गया है जिस की वह जोरदार प्रशंसा करते हैं।

उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन लुधियाना में 28 अक्तूबर की रात को रुकने उपरांत 29 अक्तूबर को गुरुद्वारा श्री सुल्तानपुर लोधी में पहुंचेगा जहां रात रुकने उपरांत पाकिस्तान जाने के लिए रवाना होगा और 31 अक्तूबर को सरहद पार करेगा जहां कैप्टन अमरेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री पंजाब उनको अगले पड़ाव के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान जत्थेदार जसविन्दर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, तसमीत सिंह, प्रीतमपुरा, इकबाल सिंह, प्रितपाल सिंह, जरनैल सिंह, डा. कंवलजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे। 

Vatika