पीड़ित को जान से मारने की मिल रही हैं धमकियां, मामूली जमानती धाराएं लगाकर किया केस दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 03:04 PM (IST)

लुधियाना(तरुण): करीब 12 दिन पहले शिंगार सिनेमा रोड पर स्थित ओम ढाबे के मालिक के साथ कुछ लोगों ने ढाबे में घुस कर मारपीट व तोडफ़ोड़ की थी। पीड़ित जिनेश सेतिया जौनी का कहना है कि हमलवारों ने उसकी जेब में पड़ी 2 लाख की नकदी निकाल ली थी। करीब 1 सप्ताह से उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद केस दर्ज किया है। पुलिस व रसूखदार स्थानीय नेता की सिफारिश व दरियादिली के कारण हमलावर आसानी से छूट गए। उसके साथ पक्षपात हुआ है। हमला व लूटपाट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामूली मारपीट की धारा लगा कर पुलिस ने 10 मिनट बाद ही उन्हें छोड़ दिया। हमलावर 5 थे जबकि पुलिस ने सिर्फ 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़ित का आरोप है कि इतना सब कुछ कथित नेता व पुलिस की मिलीभगत के कारण संभव हुआ है। जोकि इस बात को दर्शाता है कि नेता व पुलिस आरोपियों के साथ मिल जाए तो पीड़ित को न्याय मिलना कितना मुश्किल है। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल से मांग की है कि हमलवारों के खिलाफ दर्ज केस में लूटपाट व अन्य धारा जोड़ कर उसे इंसाफ दिया जाए।
 

Vatika