ग्राहकों का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा, बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 04:10 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : थाना दाखा की पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 बोतल अवैध शराब बरामद की है। थाना सदर प्रमुख इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि एएसआई बलविंदर सिंह सीआईए स्टाफ को गोपनीय सूचना मिली थी कि गोली पुत्र राम सेवक निवासी यूपी हाल निवासी बद्दोवाल अवैध शराब खरीद कर उसे ऊंचे दामों पर बेचने का धंधा करता है।
आज बद्दोवाल से देतवाल जाने वाली सड़क पर टी-प्वाइंट के पास बाबा जाहिर कुर्बानी स्थल के पास खड़े होकर अवैध शराब बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। यदि अभी छापेमारी की जाए तो इस पर काबू पाया जा सकता है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे 9 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here