पुलों की रिपेयर खत्म होने तक ट्रैफिक पुलिस की बाइक पैट्रोलिंग सेवा बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 03:10 PM (IST)

लुधियाना(सुरिन्द्र): करीब 5 माह पूर्व ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुरू की गई बाइक पैट्रोलिंग सेवा को अचानक बंद कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि शहर में पुलों की रिपेयर का काम खत्म होने के बाद नए सिरे से बीट सिस्टम बनाकर इसे फिर से शुरू किया जाएगा।

यह सेवा बंद करने पर सभी थानेदारों से बाइक वापस मंगवाकर पुलिस लाइन मेंं खड़े कर दिए गए हैं ताकि बाइक पर इधर-उधर घूमकर चालान करने की बजाय वे अपने प्वाइंटों पर खड़े होकर पूरी लगन से ड्यूटी कर सकें। पुलिस कमिश्नर आर.एन. ढोके द्वारा शुरू की गई इस सेवा के तहत एक थानेदार के साथ एक हैड कांस्टेबल या कांस्टेबल को लगाकर उन्हें बीट एरिया दिया गया था ताकि कहीं जाम लगने पर वे तुरंत बाइक से जाकर जाम को खुलवा सकें।

पिछले करीब एक माह से नगर के 2 पुलों को रिपेयर के कारण बंद किया गया है जिनमें गिल रोड फ्लाईओवर व चांद सिनेमा फ्लाईओवर शामिल हैं, जबकि जगराओं पुल का एक हिस्सा पहले से ही रिपेयर के कारण पिछले 2 वर्षों से बंद पड़ा है।

Vatika