पिता के साथ दुकान पर जाना छोड़ा और नशे की ललक में बन गया तस्कर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 11:48 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): पिता की रबड़ स्टैंप की दुकान पर बेटे ने जाना छोड़ दिया और अपने दोस्तों संग हैरोइन का नशा करने लगा। बाद में नशे के लिए पैसे न होने पर तस्कर बन गया। जिसे एंटी नार्कोटिक सैल की पुलिस ने लाखों की कीमत की 40 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार कर थाना दुगरी में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। 

 

सैल प्रभारी इंस्पैक्टर सुरिंद्रपाल के अनुसार पकड़े गए तस्कर की पहचान ओम प्रकाश (45) निवासी दुगरी के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को सूचना के आधार पर ड्रम वाला चौक के पास से तब गिरफ्तार किया जब वे नशे की सप्लाई करने जा रहा था। जांच दौरान सामने आया कि पिता के पास दुकान पर न जाने के बाद दोस्तों संग मिलकर हैरोइन का नशा करने लगा। पहले तो घर से पैसे लेकर नशा खरीदता था, लेकिन सब कुछ खत्म होने पर नशे की पूर्ति के लिए तस्कर बन गया और अमृतसर से ज्यादा मात्रा में नशा खरीदकर रिटेल में बेचने लग पड़ा, ताकि खुद के नशे का खर्चा निकल सके। 
 

swetha