कर्फ्यू में शराब की होम डिलीवरी करते 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 01:36 PM (IST)

लुधियानाः कर्फ्यू के दौरान 4 को पुलिस ने शराब की होम डिलवरी करते गिरफ्तार किया,जबकि दो लोग शराब और स्कूटर छोड़कर भाग निकलने में सफल हो गए। तस्करों के कब्जे से 124 बोतल शराब बरामद हुई है।   ताजपुर रोड पर थाना डिवीजन नंबर सात पुलिस की नाकाबंदी को देखकर एक्टिवा सवार दो तस्कर स्कूटर छोड़कर फरार हो गए। तलाशी लेने पर एक्टिवा में रखे थैले में से 52 बोतल शराब बरामद हुई। ए.एस.आई रेशम सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान ई.डब्ल्यू.एस. कॉलोनी निवासी हैप्पी तथा ताजपुर रोड की संजय गांधी कॉलोनी निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस को बुधवार शाम सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी शराब बेचने का काम करते हैं। इस समय दोनों ताजपुर चौक से संजय गांधी कॉलोनी की तरफ जा रहे हैं। सूचना के आधार पर की गई नाकाबंदी के दौरान उक्त शराब बरामद की गई।  

उधर, थाना डिवीजन नंबर छह पुलिस ने धूरी लाइन रेलवे फाटक के पास की नाकाबंदी के दौरान 48 बोतल अवैध शराब लेकर जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. जागीर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान अब्दुल्लापुर बस्ती के चिट्टे क्वार्टर निवासी बलजिंदर सिंह के रूप में हुई।  वहीं थाना डिवीजन नंबर दो पुलिस ने इस्लाम गंज पुली के पास की गई नाकाबंदी के दौरान फील्ड गंज के कूचा नंबर 10 निवासी राजकुमार लाडी उर्फ अमरलाल को 10 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। उधर, थाना सदर पुलिस ने  सूचना के आधार पर गांव ललतों कलां निवासी अमृत सिंह उर्फ अंबा के घर में दबिश देकर उसे 10 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। थाना सदर पुलिस ने ही जीएसबी फ्लैट्स इलाके में की गई नाकाबंदी के दौरान माणकवाल निवासी दलजीत सिंह उर्फ दुल्ला को 4 बोतल शराब के साथ काबू किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News