केन्द्रीय जेल में चेकिंग दौरान बरामद हुए 4 मोबाइल

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 01:43 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): केन्द्रीय जेल ताजपुर रोड में आज विशेष चैकिंग अभियान की सूचना पहले से लीक हो जाने के कारण पुलिस टीम को वो सफलता शायद नहीं मिल पाई, जिसे पाने के लिए कई सीनियर अधिकारियों के साथ भारी पुलिस फोर्स जेल में पहुंची थी और चैकिंग में सिर्फ 4 मोबाईल ही मिल पाए, जबकि अन्य संदिग्ध और वर्जित सामान की रिकवरी नहीं हो पाई। जेल में पिछले काफी समय से मोबाईल व नशा मिलने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाने की योजना चल रही थी, लेकिन इसके समय और दिन की किसी को खबर नहीं थी। 

आज इसी योजना के तहत पुलिस ने एक तरह से जेल परिसर में दोपहर 1 बजे दस्तक देकर सैंट्रल जेल के अधिकारियों को साथ लेकर चैकिंग की, जिन्हें भारी मात्रा में वर्जित सामान मिलने की उम्मीद थी, पर चैकिंग में चार मोबाईल मिले, जिसमें दो मोबाईल बंदियों से तो दो मोबाईल लावारिस हालत में मिले। लगभग ढाई घंटे चली इस चेकिंग दौरान ज्वाइंट सी.पी. रवचरण सिंह बराड़ के नेतृत्व में ए.सी.पी. हरजिन्द्र सिंह, राजेश कुमार, सिमरनजीत सिंह, कश्मीर सिंह व 100 के करीब पुलिस कर्मी शामिल रहे, लेकिन सूत्रों ने बताया कि चैकिंग स्टाफ के आने से पहले ही जेल में किसी ने आने की सूचना दे दी और कैदियों-हवालातियों में यह पहले ही पता चल गया कि कोई बड़ी टीम बैरकों की चैकिंग के लिए आ रही है। जिससे शायद रिकवरी में कमी आई है। सूत्र बताते हैं कि अगर सूचना लीक न होती तो रिकवरी का ग्राफ काफी ऊपर जा सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News