पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी नशे की बड़ी खेप

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 03:43 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी): जालंधर देहाती पुलिस ने नशों के विरूद्ध चलाई मुहिम में बड़ी सफ लता हासिल की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक जने से 1.5 किलो अफीम बरामद की है। एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल, जालंधर देहाती, राजवीर सिंह एस.पी. इनवेस्टिगेशन जालंधर देहाती के निर्देशों अनुसार दविंदर कुमार अत्तरी (डी.एस.पी. सब डिवीजन फिल्लौर) के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जा रही है।

जिसके अंतर्गत इंस्पैक्टर केवल सिंह (एस.एच.ओ, गोराया) नेे गत दिवस गश्त के दौरान पुल नहर रूढका खुर्द से संदीप सिंह उर्फ  काला पुत्र हरपाल सिंह निवासी थाना रामदास जिला अमृतसर को साथी कर्मचारियों की मदद से काबू कर उससे 1.5 किलो ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा नंबर 153 धारा 18-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट अधीन दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।  पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोषी संदीप सिंह उर्फ  काला पहले भी नशे की सप्लाई कर चुका है। इसी मुहिम के अंर्तगत एस.आई. जगदीश राज पुलिस थाना गोराया ने गत देर रात कमालपुर गेट से परगट सिंह उर्फ  विक्की पुत्र स्वरूप सिंह निवासी गांव सोफि या थाना रामदास जिला अमृतसर को साथी कर्मचारियों की मदद से काबू कर उससे 3950 नशीली गोलियां बरामद की हैं।

जिसके विरूद्ध मुकदमा नंबर 154 धारा 22-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट अधीन थाना गोराया में दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। नशों के विरूद्ध चलाई जा रही इस मुहिम में गोराया पुलिस द्वारा एक अन्य केस में ए.एस.आई. गुरशरन सिंह ने गश्त दौरान अटा गांव के नजदीक बलजिंदर सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी गांव अमर नगर थाना दिनेशपुर, उत्तराखंड को 350 नशीले टीके बरामद किए हैं। दोषी विरूद्ध धारा 22-61-85 मुकदमा नंबर 155 दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ की दी है। पुलिस जांच में पता चला है कि यह तीनों कबड्डी के खिलाड़ी हैं। ये सब दशमेश कबड्डी कप अमृतसर के लिए खेलते हैं।
 

Vatika